भोपाल जिले में अभी तक केवल 1 मरीज कोरोना संक्रमण का मिला है - भोपाल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुधीर डेहरियाँ ने बताया की कोरोना संक्रमण से विगत २२ मार्च से केवल एक पॉज़िटिव  मरीज़ मिला है।उसके  सम्पर्क में आए सभी  व्यक्तियो स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में  कोरेण्टाइन किया हुआ है सभी संदिग्ध व्यक्तियों की स्थिति सामान्य हैं।

 

      उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण जाँच की  नि शुल्क  सुविधा एम्स चिकितसलाय भोपाल और आईसीएमआर जबलपुर में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त किसी भी आशासकिय  निजी प्रयोगशाला में कोरोना संक्रमण की जाँच सुविधा नहीं है।

 

      कोरोना संक्रमण  का सेम्पल लेने की प्रक्रिया और जाँच प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा ही की जा रही है।